श्री वेदप्रकाश तिवारी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समन्वयन से ठाणे जिल्हा का कार्यभार दिया गया. श्री तिवारी ठाणे जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनोनीत हुए. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्याध्यक्ष श्री रामअकबाल दुबे के दिशानिर्देश पर वेदप्रकाश जी को कार्यकारिणी के गठन का प्रभार दिया गया.
महीना: सितम्बर 2019

वाघोबा नगर कार्यकारिणी का गठन हुआ, पदाधिकारियों को नियुक्तिपत्र से सम्मानित किया गया.
ब्राह्मण जनजागरण संस्था को एक और मजबूत संबल मिला. वाघोबा नगर कार्यकारिणी का गठन श्री राधेश्याम मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस उपलक्ष में सुन्दर कांड का आयोजन हुआ. सैकड़ों रहिवासियों ने भक्तिवर्षा का आनंद लिया.

स्वतंत्रता दिवस की स्वर्णिम बेला पर बच्चों को बुक व् पेन वितरण
कहते हैं बच्चे मन के सच्चे. जी हाँ! इन बच्चों को उंच-नीच, काले-गोरे, धनी-निर्धन इत्यादि का भान भी नहीं होता; ये तो हमारे संस्कारों की देंन होती है जिससे संकीर्ण और उत्कृष्ट विचारधाराएँ जन्म लेती हैं. यदि कोई त्यौहार हो और बच्चे न सम्मिलित हो तो आनंद अधुरा रहता है. स्वतंत्रता दिवस हमारा ऐसा ही पर्व है; यदि इसमें बच्चें न सामिल ये असंभव है.

ब्राह्मण जनजागरण संस्था के समन्वय से पूर्वांचल उत्थान ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों को सहयोग प्राप्त हुआ
ब्राह्मण जनजागरण के तत्वावधान में पूर्वांचल ट्रस्ट द्वारा सेंट अग्रसेन हाई स्कूल एवं सरस्वती हाई स्कूल के विद्यार्थियों को पठनीय सामग्री वितरित किया गया. इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर ५० विद्यार्थियों को रु. १००० का सहयोग भी प्रदान किया गया.