ब्राह्मण जनजागरण के तत्वावधान में पूर्वांचल ट्रस्ट द्वारा सेंट अग्रसेन हाई स्कूल एवं सरस्वती हाई स्कूल के विद्यार्थियों को पठनीय सामग्री वितरित किया गया. इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर ५० विद्यार्थियों को रु. १००० का सहयोग भी प्रदान किया गया.

जैसा की सभी जानते हैं ब्राह्मण जनजागरण संस्था विगत ४ सालों से ऐसे अनेकों सामाजिक गतिवियों में अपना सहयोग देती आ रही है. संस्था ने गरीब महिलाओं को साडी वितरण, वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न करने से लेकर असहायों के सहयोग तक कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं.

जब संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल रा. शुक्ला को पूर्वांचल उत्थान ट्रस्ट का सानिध्य प्राप्त हुआ, तब उन्होंने ब्राह्मण जनजागरण संस्था के मार्गदर्शन में गरीब विद्यार्थियों को सहयोग पहुचाने की इच्छा प्रकट की. और ट्रस्ट द्वारा यह महान कार्य संपन्न हुआ.

पूर्वांचल उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक श्री शैलेन्द्र मिश्रा ने इसके माध्यम से समाज को एक सन्देश दिया है कि यदि हम चाहें तो कोई गरीब बेसहारा न रहे. ट्रस्ट ने ऐसे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य संपन्न किया है और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे. यह कार्यक्रम उद्योगपति श्री सुरेन्द्र उपाध्याय, संजय सिंह व रतन मिश्रा जैसे अनेकों समाजसेवियों के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ.