ब्राह्मण जनजागरण संस्था की स्थापना के पांच साल पूर्ण हुए. साथ ही साथ राष्ट्रिय कार्यकारिणी का कार्यकाल भी समाप्त हुआ. ज्ञात हो, पूर्व कार्यकारिणी का विवरण इस प्रकार था.
- श्री अनिल रायचंद शुक्ला (अध्यक्ष)
- श्री अशोक गिरी (उपाध्यक्ष)
- श्री विनोद उपाध्याय (सचिव)
- श्री हरिशंकर मिश्रा (उपसचिव)
- श्री कमलेश शुक्ला (कोषाध्यक्ष)
- श्री अखिलेश उपाध्याय (उपकोषाध्यक्ष)
- श्री अशोक तिवारी (सलाहकार)
- श्री सुरेन्द्र मिश्रा (सलाहकार)
- श्री अखिलेश पाण्डेय (सलाहकार)
- श्री विनोद मिश्रा (सलाहकार)
- श्री ब्रिजेश उपाध्याय (सलाहकार)
- श्री रामअकबाल दुबे (कार्याध्यक्ष)
संस्था के सदस्यों को नामांकन हेतु आमंत्रित किया गया
नियमतः संस्था की कार्यकारिणी को पांच साल पूरे होने पर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करनी होती है. इस उद्देश्य से दिनांक १३-१२-२०२० को राष्ट्रीय कमेटी, जिला कमेटी एवं विभिन्न स्थानीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें सभी को नामांकन प्रस्तुत करने हेतु सूचित किया गया. नामांकन की अंतिम तारीख २०-१२-२०२० सुनिश्चित किया गया. Whatsapp ग्रुप में भी इसकी सूचना प्रकाशित की गई. परन्तु किसी सदस्य ने किसी भी पद हेतु अपना नाम प्रेषित नहीं किया. दिनांक २९-१२-२०२० को संस्था ने पांच साल पूरा किया इस उपलक्ष्य में दिनांक ०१-०१-२०२१ को सुंदरकांड का आयोजन संपन्न हुआ तथा ०३-०१-२०२० के दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी को पुनः मनोनीत करना सुनिश्चित हुआ.
संस्थापक सदस्यों को पुनः मनोनीत किया गया
संस्थापक सदस्यों द्वारा गठित एवं पंजीकृत सदस्यों को उनके पूर्व पदों पर पुनः मनोनीत किया गया. अतः राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कोई बदलाव नहीं हुआ. ब्राह्मण जनजागरण संस्था के सदस्यों ने पुलकित मन से तथा करतल ध्वनि से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री अनिल रायचंद शुक्ला (राष्ट्रीय अध्यक्ष) द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुआ. भगवान परशुराम के जयघोष से सरस्वती हाई स्कूल का प्रांगण अध्यात्मिक हो उठा.
संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार श्री ब्रिजेश उपाध्याय ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था में ५०० से अधिक परिवार जुड़ चुके हैं. एक परिवार में यदि पांच सदस्यों की संख्या पकड़ी जाये तो हमारा संगठन २५०० से अधिक ब्राह्मणों की संख्या के साथ द्सुदृढ़ हो चुका है. कलवा और दीवा में कुल मिलकर ८ स्थानीय कार्यकारिणी कार्यरत है. संस्था ने १२० से अधिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य किये. जिसमें पठनीय सामग्री वितरण, सारी वितरण, गैस कनेक्शन की सुविधा, असहायों की मदद, शादियों में गरीब परिवारों को सहयोग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादी सम्पन्न हुए. कोरोना महामारी के समय २५०० से अधिक परिवारों को राशन सामग्री वितरण किया गया. यदि राशन वितरण को छोड़ दिया जाये तो भी संस्था ने ६ लाख से अधिक उपर्युक्त सामाजिक सामाजिक कार्यों में सहयोग दिया. यह प्रयास अनवरत चलता रहेगा.
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री रामअकबाल दुबे एवं ठाणे जिला अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश तिवारी ने संस्था के विभिन्न महत्वाकांक्षी विचारों पर प्रकाश डाला. इस बीच एडवोकेट श्री दीनानाथ पाण्डेय ने सदस्यों को संबोधित किया. श्री दीनानाथ पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं में सामाजिक सेवाभाव का दीप प्रज्वलित करते हुए आश्वासन दिया कि वे अपनी संस्था एवं व्यक्तिगत रूप से ब्राह्मण जनजागरण संस्था के साथ हैं और अनवरत यथासंभव सहयोग भी करेंगे.
संस्था के सदस्यों में अभूतपूर्व उत्साह प्रदिप्तमान हुआ
श्री दीनानाथ पाण्डेय ने संस्था की आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर बल दिया इस बीच जिला प्रभारी श्री विजय दुबे के आवाहन पर ११ सदस्यों ने ११०० रुपये अनुदान देकर संस्था को संबल दिया. श्री अनिल शुक्ला ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा जल्द ही कल्याण और डोम्बिवली की कार्यकारिणी गठित की जाएगी. उन्होंने कहा की हमें एक एक ब्राह्मण बंधुओं के घर जाकर उन्हें जागृत करना होगा और संस्था से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित करना होगा. उन्हें समझाना होगा की एकता ही हमारी शक्ति है. अकेले हमारा कोई अस्तित्व नहीं.
भगवान परशुराम के भव्य मंदिर का निर्माण होगा
श्री अनिल शुक्ला ने अपने अंतर्मन का उद्गार अभिव्यक्त किया. उन्होंने कहा की ठाणे जिला में भगवान परशुराम के एक भव्य मंदिर की आवश्यकता है. यह बहुआयामी संकल्प संस्था को भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में सहायक सिद्ध होगा. यह मंदिर निर्माण बहुआयामी इसलिए भी होगा क्योंकि इसके माध्यम से अभावग्रस्त लोगों को अनन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएँगी. संस्था को इसके माध्यम से शिक्षा प्रसार एवं आरोग्य केंद्र स्थापना जैसे जनसेवाभावयुक्त संकल्पों को संबल प्राप्त होगा.
ब्राह्मण जनजागरण के सदस्यों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए अनुदान की प्रक्रिया को प्रारंभ भी कर दिया. मीटिंग में उपस्थित श्री शुभाषचंद शर्मा ने ११०० रुपये की संकल्प राशि प्रस्तुत करते हुए संस्था को राजस्थान तक विकसित करने का आश्वासन दिया. श्री कुलदीप तिवारी ने तथा श्री दीनानाथ पाण्डेय ने ११०० रुपये की संकल्प राशि के साथ भव्य मंदिर निर्माण में तन – मन – धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन्होंने आने वाले ६ महीनों के अन्दर मंदिर निर्माण हेतु शुभ स्थान के चयन पर बल दिया. उनका कहना है कि जब तक हम समय सीमा निर्धारित नहीं करेंगे, किसी भी कार्य को मूर्तरूप नहीं दे पाएंगे. इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम श्री नरेन्द्र पाण्डेय ने अपना सहयोग प्रस्तुत किया तत्पश्चात पंडित श्री संजय मिश्रा, श्री रमेश उपाध्याय, श्री अजीत एवं सुरजीत दुबे, श्री कैलाश पाठक, श्री राम प्रतिक्षण शर्मा एवं श्री विजय तिवारी ने ११०० रुपये की सहयोग राशि के साथ संस्था का उत्साहवर्धन किया.
Leave a Reply