श्री वेदप्रकाश तिवारी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समन्वयन से ठाणे जिल्हा का कार्यभार दिया गया. श्री तिवारी ठाणे जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनोनीत हुए. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्याध्यक्ष श्री रामअकबाल दुबे के दिशानिर्देश पर वेदप्रकाश जी को कार्यकारिणी के गठन का प्रभार दिया गया.
उपर्युक्त अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों से आग्रह किया कि हमारी संस्था आर्थिक रूप से सबल हो न हो हमें सहस्त्रों ब्राह्मण बंधुओं का सहयोग प्राप्त रहे; इसका प्रयत्न करना है. श्री वेदप्रकाश तिवारी ने कार्यभार ग्रहण करते हुए अत्यंत उत्साहित प्रतीत हुए. उन्होंने कहा “मैं तन, मन एवं धन से संस्था द्वारा प्रदत्त प्रभार को आयाम दूंगा”.

श्री वेदप्रकाश – एक निष्ठावान ब्राह्मण
श्री वेदप्रकाश से राजनीती के गलियारे अछूते नहीं; परन्तु जब ब्रम्हत्व की बात आती है, तो वे अपने आपको ब्राह्मणों के साथ खड़े पाते हैं. पेशे से बिजनेसमैन और स्वभाव से कट्टर ब्राह्मण वेदप्रकाश जी अपने सामाजिक कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं.
अपने घर के बाहरी हिस्से को संपर्क कार्यालय में परिवर्तित करने वाले वेदप्रकाश समय समय पर धार्मिक व् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. कोई व्यक्ति यदि उनके पास अपनी समस्या लेकर आता है, तो उसे उचित सहयोग अवश्य मिलता है.
श्री तिवारी कलवा पूर्व के रहिवासी हैं. वे पौंडपड़ा कार्यकारिणी के अध्यक्ष पर पर कार्यरत रह चुके हैं. श्री रमेश उपाध्याय रिक्त पद पर मनोनीत हुए. संस्था श्री वेदप्रकाश को उनकी स्वर्णिम भविष्य की कामना करता है.
Leave a Reply