Aum

ब्राह्मण जनजागरण संस्था की सदस्यता का आवेदन दो प्रकार से कर सकते हैं.

1 - ऑनलाइन पंजीकरण:-

ऑनलाइन सदस्यता के आवेदन हेतु नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें. सदस्यता शुल्क चुनें और अनुदान का बटन दबाएँ. आवश्यक विवरण भरें Place Order बटन पर क्लिक करके पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें. पेमेंट सफल होने के उपरांत आपको आधार कार्ड अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. आधार कार्ड .jpg, .jpeg, .png या .pdf फाइल फॉर्मेट में अपलोड करें. बिना आधार कार्ड अपलोड किये आपने पेज बंद कर दिया हो तो हमारे ईमेल आई. डी. brahmanjanjagran@gmail.com पर अपना आधार कार्ड मेल करें. यदि आप कार्यकारिणी का गठन करना चाहते हैं, तो भी हमें इसी ईमेल आई. डी. पर सूचित करें.

2 - ऑफलाइन पंजीकरण:-

ब्राह्मण जनजागरण संस्था से जुड़ने हेतु पोस्ट से आवेदन कर सकते हैं. कृपया नीचे दिए हुए लिंक से पजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें. फॉर्म दिए गए निर्देशानुसार भरें. फॉर्म, २ फ़ोटो, आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स और रु. २५१/-* वार्षिक सदस्यता शुल्क हमें स्पीड पोस्ट अथवा कुरिअर द्वारा नीचे दिए गए पते पर भेजें. आपके फॉर्म पे भरे गए विवरण के अनुसार आई. डी. कार्ड आपको स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जायेगा. यदि आप कार्यकारिणी का गठन करना चाहते हैं, तो हमें brahmanjanjagran@gmail.com पर कार्यकर्ताओं की सूची के साथ संपर्क करें.

निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स नीचे दिए हुए पते पर भेजें....

      • डाउनलोड किया हुआ फॉर्म (भरकर)
      • आधार कार्ड का ज़ेरोक्स
      • दो फ़ोटो पासपोर्ट साइज़
      • रु. २५१/- कैश अथवा चेक**

**चेक Brahman Janjagran Sanstha के नाम से बनायें.

*सदस्यता शुल्क संस्था सहयोग के रूप में ग्रहण करती है. आप यथाशक्ति अधिक भी सहयोग कर सकते हैं.

 

जय बजरंग डेरी फॉर्म
वाघोबा नगर मेन रोड
इच्छापूर्ति महादेव मंदिर के पास
कलवा (पूर्व), ठाणे - ४००६०५


ईमेल:
brahmanjanjagran@gmail.com


ब्राह्मण जनजागरण संस्था से सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं....

सब्सक्राइब करें

गतिविधियों की जानकारी ईमेल पर प्राप्त करने हेतु सब्सक्राइब करें.

Join 710 other subscribers