ब्राह्मण जनजागरण संस्था को एक और मजबूत संबल मिला. वाघोबा नगर कार्यकारिणी का गठन श्री राधेश्याम मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस उपलक्ष में सुन्दर कांड का आयोजन हुआ. सैकड़ों रहिवासियों ने भक्तिवर्षा का आनंद लिया.
संस्था का कोई भी कार्यक्रम हो; वाघोबा नगर के बालकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है. उक्त बालकों को स्मृतिचिन्ह से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में सम्मिलित सभी श्रेष्ठजनों को संस्था द्वारा नामांकित भगवान् परशुराम का छाबिचित्र अर्पण किया गया.
इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारों को नियुक्तिपत्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया. वाघोबा नगर, पौंडपड़ा, दिवा, और भीम नगर के पदाधिकारी हमेशा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर प्रत्येक आयोजन को संपन्न करते आ रहे हैं.
Leave a Reply